लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- चपरतला। नेशनल हाईवे रोड पर दिनदहाड़े दंपति से हुई लूट दंपति को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। बदमाश उनके पास से‌ नगदी, जेवर व कुंडल लूट लिए। हरदोई जनपद के भेठुआ गांव निवासी दाताराम अपनी पत्नी मैना देवी के साथ महोली जिला सीतापुर शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। वह जहानीखेड़ा‌ चौकी के पास सवारी के इंतजार में खड़े थे, तभी शाहजहांपुर की तरफ से चार पहिया गाड़ी वाले ने इनको लिफ्ट दी। जिस पर दाताराम ने महोली जाने की बात कह कर उस कार में बैठ लिया। कार ने पहले से सवार दो लोगों ने कहा कि आगे जांच चल रही है। आप लोगों के पास जो सोना, चांदी व नगद पैसे हो वह हमारे लिफाफे में डाल दो। नहीं तो यह पैसा जांच अधिकारी ले लेंगे। जिनकी बात स्वीकारते हुए मैना व दाता राम ने 3000 रुपए नगद, जेवर, कुंडल उनके लिफाफे में रख दिया। हरदोई जिला ...