मुरादाबाद, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कनोबी में दंपति को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव की कश्मीरा पत्नी बाबूराम ने मुकदमा दर्ज कराया कि 25 जून को वह अपने पति के साथ शाम 7 बजे घर पर थी। तभी मोहल्ले का रवि ,कुणाल पुत्र भीकन, भीकन पुत्र पीतम दरवाजे पर गाली देने लगा। जब गाली देने को मना किया तो वह घर में घुस आए और उसे व उसके पति को लाठी डंडों से व घुसों से बुरी तरह से पीटा। छत पर भी ईंट पत्थर फैंके। जिससे वह घायल हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...