बुलंदशहर, जून 17 -- पति के साथ दवाई लेने गई पत्नी ने उल्टी-सीधी बात करने पर लोगों को टोका तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली के मोहल्ला चौधरियान निवासी जावेद पुत्र मंशी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 15 जून को वह अपनी पत्नी रिहाना उर्फ पूजा के साथ शाम के समय दवाई लेने के लिए गांव बहलीमपुरा गया था। वहां पास ही रशीद, बिलाल, अनस, साजिद पुत्रगण गबरू निवासी मचकौली खड़े थे। चारों ने मिलकर उल्टी सीधी बात कही, जिस पर उसकी पत्नी ने उन्हें टोक दिया। जिस पर चारों उग्र हो गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पति-पत्नी को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों के ...