मैनपुरी, नवम्बर 28 -- बिछवां। क्षेत्र के ग्राम श्रंगारपुर निवासी सुभाष पुत्र जबर सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि गुरुवार रात पीड़ित व उसकी पत्नी पूनम के साथ गांव निवासी नामजद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित व उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान से मारपीट बिछवां। क्षेत्र के ग्राम जमथरी निवासी श्याम सिंह पुत्र सुखवासी लाल ने थाना में तहरीर दी। बताया कि वह अपनी फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गया था। तभी गांव निवासी नामजद आए और फसल में पानी लगाने से रोकने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहसील लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...