बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- खुर्जा। क्षेत्र के किर्रा गांव निवासी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को वह अपनी पत्नी के साथ पुरानी सब्जी मंडी गए थे। जहां वह एक दुकान से सब्जी खरीद रहे थे। आरोप है कि सब्जी के रेट को लेकर कहासुनी हो गई और दुकानदार ने अभद्रता करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे दोनों को चोट आ गईं। शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...