रामपुर, दिसम्बर 2 -- थाना क्षेत्र में दंपति के साथ मारपीट करने में पुलिस ने भाई और भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। केमरी क्षेत्र के ग्राम रहसेना निवासी खुशबु 14 नवंबर की शाम अपने खेत पर कूड़ा डालने गई थी। तभी उसके जेठ शेर सिंह ने कूड़ा डालने को मना किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर दी। बचाव के लिए महिला के पति पर सरिये व लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शेर सिंह,विशाल और मुन्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...