फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- थाना रामगढ़ में मीना पत्नी ब्रजमोहन निवासी न्यू भोले नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह और उसका पति घर पर बैठे थे। तभी परिवार के जेठ अरविंद, जेठानी सोनी, आकाश, भूरी ने मारपीट की। उनके साथ में आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने पति पत्नी को लाठी डंडों और लात घूंसों से पीटा। काफी देर तक मारपीट करने के बाद कहा कि अगर थाने में शिकायत करने गए तो जान से मार दिया जाएगा। किसी तरह दंपति थाने आया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...