मैनपुरी, मार्च 6 -- ग्राम नगला पति निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि बुधवार को अपराह्न 12 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही कुछ लोग आए और जमीनी विवाद के चलते गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई उसकी पत्नी जयरानी को भी आरोपियों ने मारा पीटा। पुलिस ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...