कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- पडरौना। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र ने एक सराहनीय पहल के तहत थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के रहने वाले एक दम्पत्ति के मध्य आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया गया। इसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र कुशीनगर में तलब किया गया था। परामर्श के दौरान पति-पत्नी के बीच आपसी बातों को लेकर काफी दिन से उत्पन्न मनमुटाव के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह कराई गई। इस दौरान सिपाही सुमन पाण्डेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...