गोंडा, जुलाई 18 -- खरगूपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर पति-पत्नी व बेटे पर हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के अचलनगर के मजरा तेलई पुरवा निवासी चंद्रिका प्रसाद सोनकर ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि गुरुवार रात वह अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर वापस जा रहा था। रास्ते में तेलई पुरवा चौराहे के पास राजितराम सोनकर, मालिकराम सोनकर, सालिकराम व लैला ने उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। विरोध करने पर उसे व उसके बेटे अंगद कुमार पर लाठी डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...