गढ़वा, अक्टूबर 1 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत लापो गांव के पास मोटरसाइकिल के टक्कर में पति-पत्नी सहित बच्चे घायल हो गए। घायलों में रंका बौलिया गांव निवासी गणेश रवि, उसकी पत्नी प्रतिमा देवी, उसका पुत्र पंकज कुमार, मिथुन कुमार व गोलू कुमार शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गणेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर पलामू जिले के उरसुल्ला गांव अपने ससुराल जा रहे थे। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...