मिर्जापुर, अप्रैल 6 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी भरत राय ने गांव के दंपति और उसके पुत्र पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का शनिवार शाम को मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर बताया कि पोल में लगे बिजली का तार खराब करने की बात को लेकर गांव निवासी उमाशंकर राय उनकी पत्नी ममता और पुत्र त्रिलोकी जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे हाथ की अंगुली तथा चेहरे पर चोट आई है। शोर मचाने पर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों ने बीच बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...