अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज में हेल्थ मेला आयोजित कर बच्चों को दंत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। माई ओरल हेल्थः माई राइट, माई ड्यूटी, विषय पर पोस्टर पेंटिंग और स्लोगन लेखन की अंतर विद्यालय प्रतियोगिता भी हुई। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मिंटो सर्किल स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार मिला। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में एबीके गर्ल्स स्कूल, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एबीके बॉयज स्कूल की छात्राएं विजयी रहीं। पोस्टर मेकिंग (कक्षा 1-5) में ए.बी.के. बॉयज स्कूल के समर शर्मा प्रथम, जबकि एस.टी.एस. स्कूल के तनमय चैधरी और शोभित कुमार क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। .... सैयद हामिद स्कूल ने फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब जीता अलीगढ़। एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी...