मऊ, नवम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। जिला अस्पताल के दंत विभाग की ओपीडी में कैविटी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बिना दांतों की सफाई किए सो जाने वालों के दांत अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे मरीजों को तकलीफों से बचने, दांतों की सुरक्षा के लिए डॉक्टर सफाई की गुणवत्ता बढ़ाना जरूरी बता रहे हैं। जिला अस्पताल स्थित डेंटल विभाग की ओपीडी में औसतन 40 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं। चेकअप के बाद इनमें से एक तिहाई से अधिकक मरीजों के दांतों में कैविटी मिल रही है। डॉ. सीपी आर्या ने बताया कि दीवाली के बाद से सबसे अधिक मरीज कैविटी के आ रहे हैं। उनके मुताबिक दांतों, मुंह में छिपे बैक्टीरिया मीठी एवं स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थों को खाने लगते हैं। इनको खाकर बैक्टीरिया एसिड पैदा करते हैं। इससे दांत की सबसे ऊपरी एवं मजबूत सुरक्षा परत (इनेमल) टूट जाती है और दांत में छे...