बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- बागेश्वर। नगर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक नवल किशोर जोशी (46) पुत्र जय दत्त जोशी, निवासी तहसील रोड, का गत रात अचानक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वे रात को अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर में उनके निधन से शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...