बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- बागेश्वर। नगर के निजी डेंटल क्लीनिक के एक डॉक्टर का आकस्मिक निधन हो गया है। वह अपने कमरे में बेहोश थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान डेंटल क्लीनिक के संचालक 46 वर्षीय डॉ. नवल किशोर जोशी पुत्र जय दत्त जोशी का निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह खाना खकर अपने कमरे में सो गए। मंगलवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठे। परिजनों ने उन्हें उठाया तो नहीं उठे परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर लिया। उनके शव को मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पीएम रिपोर्...