मऊ, सितम्बर 23 -- मऊ। परदहां ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सरवां में जगदीश सिंह पहलवान की स्मृति में रविवार को पितृ विसर्जन के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह एवं विजय प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का उद्घाटन किया। दंगल में 45 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाए, जिसमें मऊ जनपद के साथ बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, गाज़ीपुर, संत कबीर नगर, देवरिया, अयोध्या आदि जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती दंगल में रोहित सरवां और राहुल गोरखपुर के बीच कुश्ती हुई। इसमें रोहित ने ढांक दाव मारकर कुश्ती जीत लिया। इसी प्रकार सागर बलिया एवं पूरी मऊ के बीच कुश्ती चली, जिसमें सागर बलिया ने जीत हासिल की। चंद्रहास सरवां और रामबचन औरंगाबाद के बीच कुश्ती चली। यह कुश्ती बराबर पर छूटी। कुश्ती के दौरान अरविंद यादव पह...