सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- मां भगवती मेले में चल रहे दंगल के दूसरे दिन पहलवानो की तादाद बढ़ने लगी है। पडौसी जिलों से भी पहलवान पहुचने लगे है। सहारनपुर के कपुरी से आए पहलवान उस्मान ने खानपुर के मुजफ्फर को हराकर इनामी कुश्ती पर कब्ज़ा जमाया। जबकि अनिकेत बांदाहेड़ी न आमिर झाड़वन, शाहरुख सांगा ठेड़ा ने एहसान ताताहेडी, गोविंद बांदाहेडी ने सामी खानपुर, राजा गंगोह, आवेश गंगोह, शंकर नानू वाला ने साहिल हाजीपुर, साहिल सहारनपुर ने जावेद को हराकर अपनी अपनी कुश्ती जीती। जबकि कन्हैया, आमिर, गालिब, अनिकेत शाहरुख की कुश्ती बराबरी पर छुट्टी। दंगल प्रभारी सोहेल खान के अलावा अफसर चौधरी, साधुराम सायोगरा सहयोग रहा, सुखी तहसील में रेफरी को अंजाम दिया। मेला समिति के सदस्य व्यवस्था बनाने में लगे रहे। दंगल में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से डटा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...