बाराबंकी, नवम्बर 5 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के बैरानामऊ मंझारी मजरे छावनी गांव में बुधवार की दोपहर में दंगल का आयोजन किया गया। सुदूर से जिलों से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह समाजसेवी गौरी शंकर दीक्षित और शेर बहादुर चौहान ने किया। पहली कुश्ती सीतापुर के अभिषेक और छावनी के रोहित के बीच हुई, अभिषेक ने पटखनी देकर रोहित को चित किया। दूसरा मुकाबला मेरठ के विनोद कुमार व गाजीपुर के राम कुमार के बीच हुआ। शानदार प्रदर्शन कर विनोद ने मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ कैंट कमांडों ने कानपुर के पंकज कुमार को चित कर दिया। वहीं मधवापुर गांव के विवेक यादव ने मल्लापुर के अश्विनी कुमार को हराया और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी।दंगल में युवा व बाल पहलवान ने कौशल और उत्साह...