लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- पब्लिक इंटर कालेज खेल मैदान में नशा मुक्ति के तहत दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक पांडे,डॉ आईए खान, विश्व भूषण व मुख्य अतिथि शिव कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने फीता काटकर पहलवानों से परिचय प्रप्त कर शुभारम्भ किया। पहला मुकाबला दिल्ली के मांटी ने टाइगर को हराया। बाबा फकीर ने काला चीता को इसके अलावा मध्यप्रदेश के विवेक फ़ौजी पहलवान ने जीत दर्ज की। साथ ही पहलवान सन्दीप ने अशोक को हराया। सहारनपुर के बककार ने भी दांव पेंच कर अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी । दंगल में अन्य पहलवानो ने दांव आजमाया दंगल में राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, अजमेर, नेपाल, दिल्ली से पहलवानों ने दंगल में शिरकत की और खेल मैदान में बने अखाड़े में दांव पेंच कर सभी खेल प्रेमियों का मन मोहा। इस...