बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता ग्राम मरौली में विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह, संत सम्मेलन, भंडारा एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजित हुई। कार्यक्रम में बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के प्रवीण सिंह की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बनाया। मुख्य अतिथि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह रहे। कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण सिंह ने क्षेत्र के युवाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन धर्म, संस्कृति और पारंपरिक खेलों का संगम है, जो बुंदेलखंड की माटी की पहचान है। विश्व हिंदू महासंघ की टीम को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ भारत के नेतृत्व में बांदा में ऐसा ऐतिहासिक आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नीलेश ,धीर सिंह, सेंगर एमएलसी प्राधिकरण जीतेन्द्र सि...