मुरादाबाद, अगस्त 31 -- क्षेत्र के ग्राम करावर गांव स्थित सिद्ध आश्रम शिव मंदिर मढ़ी टीला पर रविवार को राधाष्टमी पर्व पर मेले का आयोजन हुआ। मेले में अतिथि के रूप में पहुंचे बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान को मेला कमेटी के अध्यक्ष मटरू सिंह यादव ने कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। मेले में दो दिवसीय दंगल की शुरूआत विधायक मोहम्मद फहीम ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर की। मेले में कुश्ती के 11 मुकाबले हुए ,जिनमें पहला मुकाबला आसफपुर के मुनेन्द्र और कुढ़फत्तेहगढ़ के प्रियान्शू के बीच रहा, इस मुकाबले में मुनेन्द्र ने प्रियान्शू को चित करके जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला कानपुर के सुरेन्द्र सिंह और बदायूं के जगदीश के बीच हुआ, इस मुकाबले को जगदीश ने जीता। तीसरा मुकाबला बनियाठेर के आदित्य और गोविन्दपुर के विशाल के बीच हुआ। इस मुकाबले को विशा...