फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- जाफरगंज। क्षेत्र के रेवरी स्थित श्री नंद बाबा बिराट दंगल कमेटी के तत्वाधान में एक दिवसीय दंगल का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसका उद्घाटन अमित के शुक्ला व आयोजक सोनू सिंह चंदेल ने फीता काट पहलवानों का हांथ मिलवाकर शुभारंभ किया। जिसके बाद आयोजित होने वाली कुश्ती में शिवानी गोंडा, लकी थापा नेपाल, मोहसिन मेरठ, आकांक्षा दिल्ली, साधू अयोध्या ने कुश्ती जीती। दंगल की अंतिम कुश्ती नवाज अली पंजाब एवं जल्लाद सहारनपुर के मध्य हुई जिसमें दोनो पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए खासी जद्दोजहद की। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...