एटा, जनवरी 30 -- एटा महोत्सव प्रदर्शनी मे आयोजित विशाल कुस्ती दंगल में आगरा पंजाब दिल्ली हरियाणा सहित विभिन्न प्रांतों से आए पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। इस कुस्ती दंगल मे बालगढी अखाड़ा के पहलवान केशव यादव को जिला केसरी व रामनगर के मनीष पहलवान को जिला किशोर घोषित किया गया। कुस्ती दंगल मे मुख्य अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव थे। पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा ने पहलवानों का हाथ मिलवाया। सभासद कफील अहमद, मेधाव्रत शास्त्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बंटी पहलवान विकास पहलवान, भीष्मपाल, केशव राना, वीरेंद्र पाल, रविपंडित, शनि पहलवान, राजवीर पहलवान, कैप्टन नरेंद्र पहलवान, खालिद पहलवान सहित नगर पालिका परिषद एटा के कई सभासद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रेमचंद पहलवान ने सभी अतिथियों का शॉल और फूल माल...