अमरोहा, जून 19 -- हजरत शेख दाऊद मियां के उर्स में चल रहे दंगल के अंतिम दिन बुधवार को आसिफ पहलवान जलालाबाद ने जीत दर्ज की। वहीं मुख्य रूप से टाइगर पहलवान ने मौसम अली पहलवान, रिहान पहलवान हरियाणा ने वीर बहादुर पहलवान, फैज पहलवान संभल ने राहुल पहलवान, अयान पहलवान सिकरोटा ने बॉबी पहलवान ढवारसी, लकी थापा पहलवान नेपाल ने शमशेर सिंह पहलवान राजस्थान, जग्गा पहलवान राजस्थान ने लकी थापा पहलवान नेपाल को पराजित कर जीत दर्ज की। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती आसिफ पहलवान जलालाबाद व गौरव पहलवान दिल्ली के बीच हुई। दोनों पहलवानों के रोचक मुकाबले में आसिफ पहलवान जलालाबाद ने गौरव पहलवान दिल्ली को चित कर दिया। इस दौरान हकीम चमन, डा.शहरोज, अदनान, मोहम्मद कासिम, शादाब मंसूर, हाजी कल्लन, अलाउददीन सैफी, आफाक पठा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...