चम्पावत, जुलाई 9 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग से लगे थ्वालखेड़ा गांव में मंगलवार रात हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण दीपक सिंह महर और नारायण दत्त की चहारदिवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ग्रामीण गणेश दत्त के फलदार पेड़ों और धान की रोपाई किए गई खेतों को तहस-नहस कर दिया। जाग होने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। शारदा रेंज के वन दरोगा सुनील भाकुनी ने क्षति का आंकलन किया। निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपा देवी ने ग्रामीणों को क्षति का मुआवजा देने और हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...