बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी के खलवा बजहिया गांव में गेहूं की मड़ाई कराते वक्त थ्रेशर में दुपट्टा फंसने से एक युवती बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बजहिया निवासी लालमन की नातिन तारा देवी (18) गेहूं की मड़ाई कराने के लिए खलवा बजहिया पुरवे पर गई थी। दोपहर करीब तीन बजे गेहूं की मड़ाई कराते समय अचानक उसका दुपट्टा थ्रेशर में फंस गया, जिससे उसका गला कस गया। यह देखकर ट्रैक्टर चालक ने सक्रियता से ट्रैक्टर बंद किया। दुपट्टे को काटकर तारा को थ्रेशर से अलग किया गया। बेहोशी की हालत में उसे एम्बुलेंस की मदद से परिजन जिला अस्पताल ले गए। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। टिनिच चौकी प्रभारी विजय यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लड़की को जिला अस्पताल में भर्...