बागपत, अप्रैल 29 -- किरठल गांव में थ्रेसर मशीन पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। किरठल गांव में गेहूं की कटाई करने के लिए राजस्थान से थ्रेसर मशीन आईं हुई हैं। सोमवार सुबह खेत में गेहूं की कटाई करने के लिए जा रही एक थ्रेसर मशीन गहरी खाई में पलट गई, जिसके नीचे चालक ओम सिंह और साथ में बैठा हुआ गुलफाम निवासीगण राजस्थान दब गए। खेत में काम कर रहे लोगों ने चीख पुकार सुनकर दोनों को थ्रेसर मशीन के नीचे से निकाला। साथ में आए हुए उनके परिजन दोनों घायलों को बड़ौत सीएचसी में ले गए, जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...