मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली के खूंटहा गांव में शनिवार की शाम को गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज थ्रेसर पर बैठकर जा रहा था। रास्ते में सड़क में गड्ढे के चलते थ्रेसर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूरज थ्रेसर के नीचे आने से दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...