गढ़वा, नवम्बर 24 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। बड़गड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाखजुरी गांव में सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे धान थ्रेसर के दौरान आग लगने से ट्रैक्टर का इंजन व थ्रेसर मशीन सहित किसान का लगभग एक सौ बोझा धान जल कर राख हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कालाखजूरी गांव निवासी किसान देवानिश तिर्की के खलिहान में ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन के माध्यम से धान की दंवाई हो रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी से थ्रेसर के दौरान निकले पुआल में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग के चपेट में आकर खलिहान में रखे लगभग 100 बोझा धान सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन धूं - धूं कर जल गया। बताया गया कि ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन गांव के ही सूर्यकांत तिर्की उर्फ काजल का है जो आग लगने से पूरी तरह जल गया है। घटना की सूचना पर बड़गड़ थान...