बिजनौर, जून 23 -- चांदपुर-धनौरा मार्ग स्थित बागड़पुर के समीप थ्री व्हीलर और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ला काजीसराय निवासी भूरा पुत्र शमीम बाइक से धनौरा किसी कार्य से जा रहा था। बागड़पुर के समीप सामने से आ रहे थ्रीव्हीलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह व शुभम कुमार ने भूरा को घायल अवस्था में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। गड़पुर के समीप थ्री व्हीलर व बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...