भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गनौल गांव के रहने वाले स्व. उमेश चौधरी का पुत्र रूपेश कुमार ने मौजमाबाद के सदानंद चौधरी के पुत्र विकास चौधरी, अमन चौधरी और गोरे चौधरी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि तीन तारीख की रात वह मधुरापुर बाजार से वापस घर लौट रहा था उसी समय गनौल ठाकुरबाड़ी के पास घात लगाए आरोपियों ने रॉड और थ्रीनट की बट से मारना शुरू किया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...