मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोती चौक पर रविवार को प्रखंड उर्वरक यूनियन संघ के सदस्यों की प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से थोक विक्रेताओं द्वारा खुदरा विक्रेताओं के शोषण का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया, तो सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता उठाव बंद कर दुकानें बंद रखने के लिए बाध्य होंगे। इंद्रदेव राय, मंजीत शाही, हरिकिशोर राय, वीरन कुशवाहा, दीपक कुमार आदि ने बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से थोक विक्रेता रैक प्वाइंट से यूरिया 270 रुपये तथा डीएपी 1500 रुपये प्रति बोरी देते हैं। इसके बाद दुकान तक लाने में 25 से 30 रुपये भाड़ा लगता है। ऐसी स्थिति में सरकारी दर पर उर्वरक बेचना...