गुड़गांव, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गली से अपने घर जा रही साल की बच्ची को बैक करने के दौरान थॉर ने कुचल दिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता हरिशंकर ने थॉर गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ सेक्टर-9ए थाने में मामला दर्ज कराया है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने का पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है। सेक्टर-चार में गली में एक थॉर गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी बैक कर रहा था, तो अचानक चार वर्षीय अन्नू पीछे से निकलकर अपने घर जाने लगी। इसी दौरान बच्ची गाड़ी के टायर के नीचे आ गई। आसपास के लोगों ने शोर कर गाड़ी रुकवाई और घायल बच्ची को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं सेक्टर-9ए थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर...