चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। चाईबासा एक समाजसेवी ने बड़ी बाजार स्थित थॉमसन तालाब से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने, झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने व तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर को पुनः बनाए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि थॉमसन तालाब का ऐतिहासिक और सार्वजनिक महत्व है। वर्तमान में आंशिक रूप से इसे अतिक्रमण से मुक्त किया गया है, लेकिन अब तक इसका संपूर्ण अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इससे जल निकाय एवं प्राकृतिक संरचना एवं पर्यावरण संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जबकि झारखंड उच्च न्यायालय ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि नदी एवं अन्य जल स्रोतों के किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...