गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया मरीजों के लिए गुरुवार को कैंप आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नि:शुल्क एचएलए जांच के साथ ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इसका आयोजन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग, बीआरडी वूमेन्स क्लब तथा फोर्टिस मेमोरियल हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा संयुक्त रूप से करेगा। यह कैंप 500 बेडेड बाल रोग चिकित्सालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर में थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया के मरीजों की जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...