हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर राघव इंस्टीट्यूट ऑफ हीमेटोलॉजी, हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन (आरआईएचओबी) ने गुरुवार को जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजिन किया। मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा भावना को मजबूती देते हैं। सुपरस्पेशलिस्ट हीमेटोलॉजिस्ट डॉ. तुषार पांडे ने बताया कि थैलेसीमिया जन्मजात रक्त विकार है, जिसमें हीमोग्लोबिन का निर्माण बाधित होता है। इससे ग्रसित बच्चों को हर 2-3 सप्ताह में रक्त चढ़ाना पड़ता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए विवाहपूर्व थैलेसीमिया जांच को अनिवार्य बताया। यहां थैलेसीमिया पीड़ितों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया, रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भागीदारी हुई और पीड़ित परिवारों ने अनुभव साझा किए। राघव हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरे...