कानपुर, मई 18 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व थैलेसीमिया माह के अवसर पर कानपुर थैलेसीमिया सोसाइटी व बाल रोग विभाग ने रविवार को एचएलए टाइपिंग शिविर का आयोजन किया। थैलेसीमिया के बारे में डॉक्टरों ने विस्तार से जानकारी दी। एचएलए टाइपिंग की मदद से बोन मैरो या स्टेम सेल प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त डोनर की पहचान की जा सकती है। पीड़ित बच्चों का स्थायी उपचार हो सकेगा। डॉ वी भट्टाचार्य, डॉ एसके गौतम, डॉ संजय काला, डॉ अरुण आर्या, डॉ लुबना खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...