उन्नाव, दिसम्बर 9 -- अचलगंज। थानाक्षेत्र में गंगा कटरी के कई गांवों में थैली की खनक से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है। ट्रैक्टर बिना किसी रोक-टोक के बालू ढो रहे हैं। राजस्व कर्मियों और पुलिस की संदिग्ध चुप्पी पूरे मामले को और भी शर्मनाक बना रही है। वायरल वीडियो ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस भले ही जांच की बात कह रही हो, लेकिन इलाके में महीनों से चल रहा अवैध खनन व्यवस्था की नाकामी का खुला सबूत बन चुका है। हालांकि, आपका अपना 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीण बताते हैं कि हड़हा के बलाई, बैरागर घाट के पास कई दिन से गंगा बालू का खनन चल रहा है। रोजाना तकरीबन 100 ट्राली बालू निकासी की जा रही है। हाल में डेढ़ सौ से अधिक ट्राली बालू बैरागर गांव के कल्लू पुरवा स्थित एक प्लाट में गिराई जा चुकी है। बालू भरकर ले जाते दो ...