मोतिहारी, जून 3 -- मोतिहारी।नगर संवाददाता आए दिन ब्लड बैंक की स्थिति काफी खस्ता होती जा रही है।सदर अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक समाप्त होने के बाद रेड क्रॉस बल्ड बैंक भी थेलेसिमिया के मरीज को मुफ्त ब्लड देने से परहेज करना शुरू कर दिया है।क्योंकि रेड क्रॉस के पास भी ब्लड बैंक स्टॉक मात्र करीब 150 यूनिट रह गया है। नतीजतन रेड क्रॉस थैलेसिमिया के मरीज को मुफ्त में ब्लड देने से परहेज करने लगा है। बताते हैं कि सोमवार को मधुबनी घाट के एक बच्चे को माता पिता रेड क्रॉस में ब्लड लेने गए तो रेड क्रॉस ने इनकार कर दिया।ब्लड के बदले ब्लड देने की बात कही। बच्चे के पिता रवींद्र सहनी ने बताया कि रेड क्रॉस बल्ड के बदले ब्लड मांग रहा है और सदर अस्पताल ब्लड बैंक के लोग बता रहे हैं कि ब्लड का स्टॉक नील है।ऐसी स्थिति में बच्चे को लेकर जाय कहां।जबकि आज उसको ...