बगहा, मार्च 5 -- बेतिया/मझौलिया। उज्जैन टोला बेतिया स्थित एसबीआई की एडीबी शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर थैला में रखे रुपये को किसी उच्चके ने ब्लेड मारकर उड़ा लिया। घटना तीन मार्च के दोपहर की है।पीड़ित व्यक्ति जौकटिया मदरसा टोला वार्ड 05 निवासी रहमतुल्ला मियां ने बेतिया नगर थाने में इस बावत अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर के आलोक में टाउन थाना बेतिया के 112 नंबर की पुलिस ने सोमवार को एसबीआई की एडीबी शाखा का निरीक्षण किया ।पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।उल्लेखनीय है कि रहमतुल्ला मियां अपने खाता से चेक द्वारा 01 लाख की रुपये की निकासी कर अपने थैला में रखा।इसके बाद बैंक परिसर में लगे मशीन से पासबुक अपडेट करने लगें।इसी बीच किसी उच्चके ने थैले के नीचे ब्लेड मारकर रुपये निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर रहमतुल्लाह ने शो...