बिजनौर, अगस्त 6 -- बाइक से लाखों की नकदी भरा थैला चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 39 हजार की नकदी और 157 डिब्बी सिगरेट की बरामद की है। तीन अगस्त को धामपुर के मोहल्ला खातियान चवन्नी वाला निवासी उदित माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका कर्मचारी मोटरसाइकिल से झालू चौराहे पर सिगरेट की सप्लाई करने के लिए आया था। अज्ञात दो लोगों द्वारा बाइक में बंधा थैला चोरी कर लिया। जिसमें एक लाख तीस हजार रुपए एवं सिगरेट की 350 डिब्बी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा एवं जांच पड़ताल के आधार पर शकील अहमद पुत्र मोहम्मद रफी निवासी जीवनगढ़ थाना कुआरशी जिला अलीगढ़ हाल निवासी सफियाबाद स्योहारा व अतीक पुत्र शरीफ़ ग्राम फैजुल्लापुर स्योहारा को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 39500 की नकदी, 157 डिब्बी सिगरेट, एक मोटरसाइकिल दो चाकू बरा...