शाहजहांपुर, जून 7 -- रोजा/शाहजहांपुर। शहर के थाना सदर बाजार के मोहल्ला अंटा निवासी 38 वर्षीय संजीव वाजपेई पुत्र उमेश चंद्र वाजपेई का शव शुक्रवार की सुबह हाईवे किनारे मिला। ये पेशे से थैलों और बाइक स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी थे। गुरुवार दोपहर वे किसी ऑर्डर की डिलीवरी देने के लिए बाइक से निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। संजीव का शव और उनकी बाइक हाईवे किनारे गहरे गड्ढे में पड़ी थी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके से उनका मोबाइल, पर्स और हेलमेट गायब था। ऐसे में संजीव के परिजन इस हादसे को सामान्य सड़क दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है और मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को गड्ढे में फेंका गया। संजीव वाजपेई अपने पीछे पत्नी किरण वाजपेई, पांच साल की बेटी सौम्या और तीन साल की नन्हीं नित्य को छोड़...