जमुई, मई 8 -- थैंक यू मोदी जी, देश को आपकी ही है जरूरत थैंक यू मोदी जी, देश को आपकी ही है जरूरत मोदी जी ने ले लिया पहलगाम का बदला, अभी और पाकिस्तान को सबक सिखाने की है जरूरत पांच स्थान पांच रिपोर्टर समय: सुबह 11 बजे जगह - श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम के सामने चाय दुकान फोटो: 16 जमुई। नगर प्रतिनिधि इस चाय दुकान पर लोग चाय पीने के लिए जुटे हुए हैं । सब की बातचीत सिर्फ भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक पर ही है। सबों ने एक स्वर से इस बात पर एक राय कायम की थी कि भारत ने पहलगाम घटना का बदला ले लिया है । मोदी जी ने देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। लोगों में इस बात की खुशी थी कि अब पाकिस्तान भारत में किसी प्रकार की घटना करने के बारे में 100 बार सोचेगा । कइयों की यह राय थी कि भारत को यह कदम एक सप्ताह पहले ...