हल्द्वानी, जून 12 -- भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में थैंक्यू स्कूल्स थीम पर प्रिंसिपल्स मीट का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 35 विद्यालय के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। ग्राफिक एरा परिसर के निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने कहा कि विद्यालय शिक्षा से छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। ग्राफिक एरा में पढ़ रहे कई छात्र अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। हल्द्वानी परिसर निदेशक डॉ. एमसी लोहनी, डॉ. मनीष कुमार सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...