बगहा, दिसम्बर 31 -- मैनाटांड/इनरवा ।एप्र/एसं मैनाटांड से बसंतपुर जाने वाली थेथरी नदी पर निर्मित पुल का एप्रोच पथ बुधवार को धंस गया।बताया जाता है कि बुधवार को मैनाटांड़ से ओवरलोड ट्रक बसंतपुर की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में एप्रोच पथ धंस गया।जैसे-तैसे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बाहर निकाला।बताया जाता है कि नदी में ज्यादा पानी आने के कारण एप्रोच पथ कमजोर हो गया था। नीचे की मिट्टी निकल गई थी।जैसे-तैसे छोटे वाहन उस पुल से निकला करते थे लेकिन ओवरलोड वाहन उस पुल से गुजरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन से पुल की एप्रोच पथ की अविलंब निर्माण की मांग की है।विदित हो कि बसंतपुर,भलुवहिया, सेमरवारी,इनरवा सहित सीमावर्ती एक दर्जन से ज्यादा गांवों को यह पुल जोड़ता है।उधर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई अजीत कुमार ओझा ने बत...