गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की विजय विहार कॉलोनी स्थित एक होटल पर कारीगर के थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक संस्था के पदाधिकारियों ने मामले में पुलिस से शिकायत कर आरोपी कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की विजय विहार कॉलोनी के मेन रोड पर करीम होटल के नाम से ढाबा है। दिल्ली करावल नगर निवासी जीव ज्योति जीवन संस्था के पदाधिकारी राहुल पचौरी ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे होटल के कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी सेंकने की जानकारी मिली थी। इस दौरान किसी ने कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी होटल में इस प्रकार के घिनौ...