बागपत, अगस्त 2 -- एक होटल में कारीगर का थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो खेकडा कस्बे के एक होटल का बताया जा रहा है। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद से कस्बे के लोगों ने पुलिस से आरोपी होटल मालिक और कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि लोगों की शिकायत उन्हें मिल गई है। जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...