बिजनौर, नवम्बर 28 -- नूरपुर। पत्नी को देखकर थूकने से मना करने पर दो भाइयों ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। बुद्धवार को मौहल्ला कबीरनगर नूरपुर निवासी अवतार सिंह पुत्र बलवन्त सिंह ने रिपोर्ट लिखाई की 25 नवम्बर की रात को 11 बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी से वापस आकर गुरुद्वारे के पास अपनी गाड़ी पार्किंग कर रहे थे। इसी दौरान विशाल उर्फ जितेन्द्र सिंह व राजा उर्फ परमजीत सिंह पुत्रगण प्रेम सिंह निवासीगण मौहल्ला कबीरनगर नूरपुर उसकी पत्नी को देखकर थूकने लगे, जिसका महिला ने विरोध किया। ऐसा करने से मना किया तो आरोपियो ने इनके साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की शुरु कर दी। पत्नी के चेहरे पर गम्भीर चोट पहुंचा कर आरोपी जानसे मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...