गोपालगंज, जुलाई 10 -- थावे। एक संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गुरुवार को प्लेटफॉर्म जांच अभियान के दौरान जीआरपी ने एक यात्री को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई स्टेशन परिसर स्थित पानी टंकी के पास की गई। जहां संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से कुल 44 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर जान गांव वार्ड संख्या 4 निवासी अरुण कुमार गिरी के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान जीआरपी के जवान जितेंद्र कुमार, राकेश ठाकुर और अजय कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...